हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं आर. के. राणा


गुलावठी – प्रख्यात प्रकृति प्रहरी, चिंतक, विचारक डॉ आर. के. राणा ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं। नशे की हालत में वाहन कदापि न चलाएं और मोबाइल पर बातचीत करते हुए भी वाहन नहीं चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी करने से तथा सड़क सुरक्षा संकेतों का पालन न करने से ही लाखों लोग प्रतिवर्ष अपनी अनमोल जीवन गवां देते हैं, जो बेहद दुखद है। हमारी छोटी सी सजगता से लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है।

Please follow and like us:
Pin Share