आदर्श नगर पंचायत कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन



मेरठ – आदर्श नगर पंचायत के कार्यालय में भारतीय चैरिटेबल बर्ल्ड बैंक के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाजसेवियों ने अपना एक-एक यूनिट रक्त दिया। इस मौके पर अध्यक्ष सचिन सुकड़ी का कहना है कि बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में भारतीय चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में इच्छुक व्यक्तियों ने अपना रक्त दिया। जिसमें लगभग 80 लोगों ने अपना रक्त देकर महादान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर क्षेत्र में लगने चाहिए। क्योंकि एक यूनिट खून देने से काफी लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद राजू राठी, सभासद अरुण जाटव, सभासद वीरेंद्र नागर, सभासद विष्णु कुमार, सभासद मोनू कुमार, सभासद दीपक गुर्जर, सभासद पुत्र मनीष अहलावत, सभासद सूरजपाल सिंह, वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद कामिल खां, संदीप प्रजापति विकास लांबा आदि लोगों का सहयोग रहा।

Please follow and like us:
Pin Share