एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते दारोगा को पकड़ा, आरोपी दरोगा गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार में तैनात है।

चौकी इंचार्ज व लेखपाल भी पकड़े जा चुके

मेरठ। एंटीकरप्शन मेरठ यूनिट ने दरोगा को बीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी दरोगा गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार में तैनात है। यहां से दरोगा मुन्ना लाल सागर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। यह मामला जिला गाजियाबाद का बताया जाता है। लोनी गाजियाबाद निवासी कृपाल सिंह ने शिकायत की थी कि मुन्ना लाल नामक दरोगा विवेचना से उसका नाम निकालने के लिए बीस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस सूचना पर एंटी करप्शन टीम सक्रिय हो गयी तथा मंगलवार को दरोगा को रंगे हाथ थाना अंकुर विहार से पकड लिया। मेरठ में एंटी करप्शन की टीम ने मवाना बस स्टैंड चौकी इंचार्ज को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन की टीम दरोगा से इंचौली थाने में पूछताछ कर रही है। रिश्वत लेते हुए पकड़े गए चौकी इंचार्ज का नाम विजयपाल सिंह है। एंटी करप्शन की टीम को चौकी इंचार्ज विजयपाल सिंह की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसके अलावा जानीखुर्द में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल हारुन को गांव टिमकिया के किसान से चकरोड की पैमाइश के नाम पर साढ़े चार हजार रुपये की रिश्वत लेते मौके से गिरफ्तार कर लिया।

Please follow and like us:
Pin Share