
सुल्तानपुर। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश सन्तोष राय के द्वारा जनपद न्यायालय सुल्तानपुर में कार्यरत सभी न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी गण की उपस्थिति में सर्वप्रथम संविधान दिवस के अवसर पर शपथ समारोह में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण तथा अधिवक्ता बंधुओं को संविधान की शपथ दिलाई गई। तदुपरांत माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के आदेशानुसार समझौता एवं मध्यस्थता केंद्र में माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आयोजित वेविनार में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर एवं पैनल अधिवक्ता मध्यस्थगण तथा पैरा लीगल वालंटियर न्याय बंधु एप के लांच होने संबंधित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उक्त कार्यक्रम के समापन के बाद माननीय जनपद न्यायाधीश संतोष राय के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के तत्वाधान में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। वेबीनार एव विधिक साक्षरता शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के अतिरिक्त विनोद कुमार गुप्ता सियाराम मिश्रा कुमारी रुखसाना बानो मध्यस्थ गण तथा नामिका अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ला व अन्य समस्त अधिवक्ता गण तथा पैरा लीगल वालंटियर शिव मूर्ति पांडे व सतीश कुमार पांडे उपस्थित रहे। उक्त वेबीनार मे संविधान के संबंध में जानकारी देते हुए सचिव महोदय द्वारा उपस्थित जन समुदाय को कोविड-19 के वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए जानकारी प्रदान की गई। उन्हें विधिक कर्तव्यो के प्रति जागरूक किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद सुल्तानपुर में कार्यरत समस्त तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा भी संविधान दिवस के अवसर पर शपथ समारोह का आयोजन करते हुए उसके उपरांत विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन करके जन समुदाय को संविधान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही यह भी सूचित करना है कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय उत्कर्ष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में परिवार न्यायालय में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी गणों को माननीय प्रधान न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण के माननीय पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार त्रिपाठी द्वारा मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण में उपस्थित अधिवक्ता व कर्मचारी गण को संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रति शपथ दिलाई गई।
सम्विधान दिवस पर छात्र छत्राओं ने ली शपथ
सुल्तानपुर। स्थानीय-गनपत सहाय पी.जी कालेज सुल्तानपुर में महिला विभाग सीताकुंड पर पण्डित रामकिशोर त्रिपाठी सभागार में संविधान दिवस का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ.जयशनाथ मिश्र द्वारा बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ.मिश्र ने कहा कि आप सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें यही संविधान का सबसे बड़ा सम्मान है,अधिकतर लोग अपने अधिकार की तो बात करते हैं किन्तु अपना कर्तव्य भूल जाते हैं आज के दिन हम सबको यह सपथ लेना होगा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन अवश्य करेंगे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व समन्वयक डॉ. समीर सिन्हा राष्ट्रीय सेवा योजना,डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या रहे। कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता त्रिपाठी, डॉ. नीलम तिवारी, डॉ. सुधा पाण्डेय, डॉ अजय मिश्र एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मो. शमीम इत्यादि ने संबोधित किया। स्वयंसेवियों को सपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने किया। इस आयोजन में मुख्य रूप से महाविद्यालय के असि. प्रोफेसर आलोक कुमार, डॉ. दीपा सिंह, डॉ.रीना तिवारी, डॉ. पूजा श्रीवास्तव, डॉ.विजय श्रीवास्तव, स्वयं सेवी रोशनी यादव, रूमाना बानो, प्रिया मिश्रा सहित दर्जनों स्वयं सेवी उपस्थित रहे।