स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, दारोगा और पार्लर संचालिका पर आरोप


● पीड़ित युवती ने एसएसपी से की शिकायत
● स्पा संचालिका ओर दरोगा ने युवती ओर उसके परिवार को झूठे केस में फसाने की दी धमकी

मेरठ – एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्पा सेंटर में कथित तौर पर चल रहे देह व्यापार में एक दारोगा की संलिप्तता का आरोप लगा है। मंगलवार को एक युवती ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। यह मामला पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाला है, जहां एक दरोगा पर ही अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है। जिला मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी युवती ने एसएसपी मेरठ से शिकायत करते हुए बताया कि वो अब से करीब नौ माह पूर्व दी सीजर फैमिली शैलून स्थित मंगल पाण्डेय नगर मेरठ पर कार्य करती थी तथा उक्त शैलून की संचालिका निवासी मेरठ की एक महिला थी, जहां पर कार्य करने के दौरान देखा गया कि वहां पर आपत्तिजनक महिलाओं व पुरुषों का आना जाना लगा रहता था जिस कारण उसने वहां कि गतिविधियों का विरोध किया और वहां से कार्य छोडने की बात की तो इस पर संचालिका ने उसे धमकी दी कि मेरी पुलिस व अन्य जगह अच्छी जान पहचान है यदि तूने यहां से नौकरी छोडी या यहां चल रहे अवैध कार्यो की शिकायत की तो मैं तुझे कही कार्य करने नहीं दूंगी और उल्टा किसी महिला से मिलकर तुझे गम्भीर आरोपों में झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवा दूंगी। इस बात पर युवती द्वारा अब से करीब नौ माह पूर्व शैलून से कार्य छोड दिया और जिसके बाद उसने कई जगह ब्यूटी पार्लर पर कार्य किया परन्तु स्पा सेंटर की संचालिका द्वारा वहां पर उसके बारे में उल्टी सीधे बाते कहकर कार्य से हटवा देती है अब पिछले करीब दो माह से उसके फोटो एडिट कर वायरल कर रही है। अब उक्त संचालिका जेल चुंगी चौकी प्रभारी से मिल गई है जिसके बाद चौकी प्रभारी उसे व उसके भाइयों को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने बताया कि अब से दस दिन पूर्व इस चौकी इंचार्ज ने उसे बुलाया और कई तरह की यातनाएं देकर उसपर दबाव बनाया और धमकियां दी कि अगर तूने स्पा संचालिका की बात नहीं मानी तो अंजाम बहुत बुरा होगा। पीड़िता ने अपनी शिकायत के समर्थन में एसएसपी मेरठ को दारोगा और ब्यूटी पार्लर संचालिका के कुछ वीडियो और फोटो भी सौंपे हैं। युवती ने अपनी जान को खतरा बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं।

Please follow and like us:
Pin Share