
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी के लक्ष्मी नगर विधानसभा प्रत्याशी वकार चौधरी ने अपने चुनावी कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में बसपा नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें पूर्व जेल मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी धर्मवीर अशोक, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, महासचिव सतीश चौधरी, और कोषाध्यक्ष सलीम अहमद प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जोश और उत्साह के माहौल में हुआ। वकार चौधरी ने अपने उद्घाटन भाषण में सभी वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को समानता, न्याय, और अधिकार दिलाने का आंदोलन है। बसपा के मुख्य मुद्दों पर जोर देते हुए वकार चौधरी ने अपने संबोधन में पार्टी के प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बसपा की प्राथमिकताएं शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना, क्षेत्र का समग्र विकास करना, और समाज में समानता एवं सामाजिक न्याय स्थापित करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बसपा की सरकार आने पर लक्ष्मी नगर को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा।