केजरीवाल के 11 वर्षों के कुशासन, भ्रष्टाचार और विवाद करो पल्ला झाड़ो की नीति से दिल्ली वाले संकट का जीवन जी रहे है। – देवेन्द्र यादव




बादली के आप पार्टी के विधायक ने क्षेत्र के विकास और लोगों की सुविधाओं के लिए कुछ नहीं किया, अब वोट मांगने आए, तो पूछे 5 वर्षों से कहां थे।- देवेन्द्र यादव


नई दिल्ली – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं बादली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार  देवेन्द्र यादव ने आज 19 जनवरी, 2025 को अपने चुनाव प्रचार में व्यापक 5 जनसभाओं को संबोधित किया और विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगों के घर-घर जाकर पिछले 11 वर्षों में अरविन्द केजरीवाल सरकार के कुशासन के कारण हो रही परेशानियों की भी जानकारी ली और जनता को विश्वास दिलाया कि 5 फरवरी के बाद कांग्रेस की सरकार दिल्ली में बनने के बाद आपकी सभी परेशानियां खत्म हो जाऐंगी। यादव ने जनसम्पर्क अभियान के तहत 12 बजे पहली जनसभा एमसीडी कॉलोनी, समयपुर में, दूसरी जनसभा 1 बजे लिबासपुर में, तीसरी जनसभा 3 बजे 40 फुटा रोड, राणा पार्क, चौथी जनसभा 4 बजे गली नः 4, के ब्लाक, स्वरुप नगर, और पांचवी जनसभा सायं 5 बजे यादव मार्केट, स्वरुप नगर में आयोजित की और सैंकड़ां कार्यकर्ताओं और मौजूद क्षेत्र की जनता को संबोधित किया। उन्होंने  कहा कि कांग्रेस पार्टी आपके सहयोग से सरकार बनाने के बाद एक बार फिर अपनी 15 वर्षों की शीला दीक्षित जी की सरकार के विकास के इतिहास को दोहराएगी। दिल्लीवालों के अधिकारों को वापस दिलाया जाऐगा जो पिछले 11 वर्षों में भ्रष्ट और निष्क्रिय अरविन्द केजरीवाल की सरकार ने छीन लिए हैं। हर दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य के अधिकार के तहत 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित करेंगे, महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देंगे, युवाओं को 8500 रुपये देने की राह में उनकी पहली नौकरी पक्की करेंगे। यादव ने जनसभा में मौजूद हजारों लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा विधायक ने बादली में किए कराए काम का विनाश करने का काम किया है, जो मैंने काम किए थे उनको आगे बढ़ाने के लिए कोई काम नही किया। उन्होंने कहा कि मैंने सरकार के साथ लड़ाई लड़कर गरीब लोगों को उजड़ने से बचाया है। विधायक रहते हुए वृद्धों की पेंशन और हर घर में राशन पहुॅचे उसके लिए राशन कार्ड बनवाएं, लेकिन मौजूदा सरकार ने राशन बंद करने के साथ राशन कार्ड भी बनवाने बंद कर दिए। मैंने सीवर लाईन डलवाई थीं। मेरे पुनः विधायक बनते ही यहां की पीने के पानी की समस्या, पानी निकासी और सीवर की समस्याओं को खत्म कर दूंगा। उन्होंने  भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि महगांई मुक्ति योजना के अंतर्गत हर गरीब और जरुरतमंद दिल्लीवासी को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और एक राशन किट देंगे जिसमें चावल, चीनी, तेल, दाल और चाय की पत्ती भी होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्लीवालों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देकर उन्हें अधिक फायदे पहुचाऐगी, क्योंकि केजरीवाल के 200 यूनिट बिजली में धोखा छिपा है, जिसमें 1 यूनिट बढ़ते ही पिछले 200 यूनिट जोड़कर बिल लिया जाता है, जिसके कारण दिल्ली के गरीब और झुग्गी झौपड़ी वाले तक भी इससे प्रभावित हो रहे है। उन्होंने जनता से कहा कि बादली के मौजूदा विधायक ने क्षेत्र के विकास और लोगों की सुविधाओं के लिए पूरे समय कुछ नहीं किया, अब जब आपके क्षेत्र में वोट मांगने आए, तो यह जरुर पूछे कि 5 वर्षों तक कहा थे?

Please follow and like us:
Pin Share