
● जनपद के 70 ग्रामों में 20226 लोगों को मिला घरौनी का प्रमाण पत्र
हापुड – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किए गए ग्रामीण आवसीय अभिलेख “घरौनी” वितरण कार्यक्रम लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जसवंत सैनी, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह तथा जन प्रतिनिधिगण की उपस्थिति में सरस्वती विद्यालय हापुड़ के सभागार में दिखाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ख़ुशी का अवसर है। आप सभी लोगों को आपके मकान के मालिक होने का अधिकार सरकारी तौर पर मिल गया है। आपके मकान पर अब कोई कब्जा नहीं कर सकेगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने एक बहुत बड़ी महत्वपूर्ण योजना लागू की है, जिससे कि आप सभी लोगों को आपके अपने घर का मालिकाना हक मिल गया है। उन्होंने कहा कि घरों का मालिकाना हक मिल जाने से अब आपसी विवाद नहीं होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि घरौनी मिलने से संपत्ति पर उनके अधिकार को वैधता मिल जाएगी और आबादी क्षेत्र में राजस्व विवादों में पर्याप्त कमी आएगी। लोगों को कोर्ट का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि घरौनी मिलने के बाद लोगों को बैंकों से लोन प्राप्त करने में आसानी होगी, जिससे वे अपना स्वरोजगार, व्यवसाय एवं आवश्यक कार्य कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अक्सर लोगों को जानकारी के अभाव में एक ही जमीन का भू माफियॉ कई लोगों को रजिस्ट्री कर देते थे। अब स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किए गए भूलेख का डिजिटाइजेशन हो जाने से इस प्रकार की धोखाधड़ी बंद हो जाएगी और इससे कई प्रकार के विवादों में कमी भी आएगी।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रेखा नागर,विधायक हापुड़ विजयपाल आढती, गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र सिंह तेवतिया, धौलाना धर्मेश तोमर, जिलाध्यक्ष भाजपा नरेश तोमर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु, उप जिलाधिकारी हापुड़ अंकित वर्मा सहित अन्य अधिकारी तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहे।