चकबन्दी कार्यों की दिसम्बर माह तक की प्रगति के आधार पर समीक्षा बैठक डीएम ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।




बुलन्दशहर: गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी / जिला उप संचालक चकबन्दी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा चकबन्दी कार्यों की दिसम्बर माह तक की प्रगति के आधार पर समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा प्रथम चक्र के नए गजट 6 ग्रामों तथा द्वितीय चक्र के पांच ग्रामों के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि इन ग्रामों में चकबन्दी अधिकारी एवं सहायक चकबन्दी अधिकारी तथा बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी ग्राम में बैठक कर चकबन्दी प्रक्रिया में आने वाले गतिरोध को दूर करें, तथा कार्य प्रगति आगे बढ़ाएं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नए गजट ग्रामों में कार्य प्रगति हेतु विशेष रूप से प्रथम चक्र के ग्राम के सम्बन्ध में एस० ओ० पी० (मानक संचालन प्रक्रिया) तैयार कर ले तथा नए सहायक चकबन्दी अधिकारी को प्रशिक्षित करने हेतु तथा एस० ओ० पी० के अनुसार कार्य करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का निर्धारण करें। प्रत्येक नए ग्राम में तीन लेखपालों को नियुक्त करते हुए 10 दिन में सर्वे पूर्ण करने का अभियान चलाया जाए, जिससे नए ग्रामों में समय से प्रगति पूर्ण कर सकें। जिलाधिकारी द्वारा धारा 8 के अन्तर्गत नए ग्रामों में प्रत्येक गाटो के विनमय अनुपात के निर्धारण के सम्बन्ध में यह निर्देशित किया गया कि इसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं की जाए अन्यथा पूरी चकबन्दी प्रक्रिया दूषित हो जाती है। ग्राम कुंवरपुर, त्यौर बुजुर्ग, पहासू देहात के सम्बन्ध में यह निर्देशित किया गया कि इन ग्रामों से सम्बन्धित सहायक चकबन्दी अधिकारी दो दिन के भीतर आकार पत्र-23 के निर्माण से लेकर धारा 19 में चक सृजन करने तथा धारा 20 में प्रारंभिक चकबन्दी योजना के प्रकाशन से लेकर धारा 23 तक की कार्य योजना चकबन्दी अधिकारी के माध्यम से बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को प्रस्तुत करें। ग्राम खेलिया कल्याणपुर व शहजादपुर कनैनी के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया सभी धाराओं में निर्धारित लक्ष्य को वित्तीय वर्ष के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा सभी चकबन्दी अधिकारीगण को यह निर्देशित किया गया कि उनके न्यायालय में लंबित वास्तविक मुकदमो एवं ऑनलाइन प्रदर्शित लम्बित मुकदमों की संख्या में कोई अंतर नहीं होना चाहिए। चकबन्दी अधिकारी सदर, चकबन्दी अधिकारी खुर्जा व चकबन्दी अधिकारी शिकारपुर के न्यायालय में ऑनलाइन लंबित मुकदमों एवं निर्णीत मुकदमों के बाद अवशेष मुकदमों की संख्या में अत्यधिक अन्तर है इसलिए दो दिन के भीतर सभी चकबन्दी अधिकारी के न्यायालय लिपिक को इस विसंगति को दूर कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए । पुराने मुकदमों के निस्तारण में शिथिलता पर जिलाधिकारी  चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा रोष व्यक्त किया गया तथा कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई। जिलाधिकारी द्वारा प्रारूप 01 से 09 तक की समीक्षा की गई। अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया गया। धारा 23 का लक्ष्य पूर्ण करने के सम्बन्ध में सभी सहायक चकबन्दी अधिकारी एवं चकबन्दी अधिकारी को विशेष हिदायत दी गई।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)  अभिषेक कुमार सिंह तथा चकबन्दी विभाग के उप संचालक चकबन्दी एवं समस्त चकबन्दी अधिकारी व सहायक चकबन्दी अधिकारी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share