23 मार्च को प्रस्तावित वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर के सफल आयोजन हेतु किया गया बैठक का आयोजन

PU



मेरठ – अपर जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ उदयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के अनुसार विभिन्न विभागों समन्वय स्थापित करते हुए दिनांक 23 मार्च 2025 को प्रस्तावित वृहद विधिक साक्षरता /सेवा शिविर का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक 23 मार्च 2025 को प्रस्तावित वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर के सफल आयोजन हेतु आज जिला न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता में चौदह न्यायालय भवन के सभागार कक्ष में बैठक आहूत की गयी है। बैठक में उपस्थित न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण को जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा वृहद विधिक साक्षरता शिविर से पूर्व लाभान्वित व्यक्तियों को चिन्हित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ वृहद विधिक साक्षरता शिविर से पूर्व प्रशासनिक अधिकारीगण से समन्वय स्थापित करते हुए लघु साक्षरता शिविर आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि वह न्यायिक अधिकारीगण से समन्वय स्थापित करते हुए वृहद विधिक साक्षरता शिविर से पूर्व लघु साक्षरता शिविर का आयोजन करें एवं लघु साक्षरता शिविर में उपस्थित लाभान्वित व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उसकी सूची तैयार की जायें। जिससे कि वृहद साक्षरता शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक जनता को लाभान्वित किया जा सकें।

Please follow and like us:
Pin Share