
● संगठन को मजबूत करते हुए नए सदस्य जोड़े
गढ़मुक्तेश्वरः भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) द्वारा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में होने वाले कार्यक्रम को लेकर अल्लाबख्शपुर गांव में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन को मजबूत करते हुए नए सदस्य जोड़े गए। वहीं कार्यक्रम की तैयारी से संबंधित रुपरेखा तैयार की गई। भाकियू लोक शक्ति के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष माहिर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन से दर्जनों नए सदस्य जोड़े गए। माहिर चौधरी ने बताया कि बैठक के दौरान प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में 19 जनवरी को भाकियू लोक शक्ति के तत्वधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसमें सभी कार्यकर्ताओं का पहुंचना अनिवार्य है। बैठक में कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में रुपरेखा तैयार की गई। इस दौरान कई लोगों को संगठन से जोड़ते हुए जिम्मेतारी दी गई। जिसमें अब्दुल कादिर, सुमित कुमार, अरशद अली, डाक्टर शहादत मोहम्मद अली, साजिद अली, हसीन अहमद, मोहम्मद साजिद, अब्दुल कादिर को संगठन से जोड़कर विभिन्न पदो पर मनोनित किया गया। इस मौके पर फैजान चौधरी, माहिर चौधरी, रिफाकत अली, तुफैल चौधरी, रिफाकत अली, युसूफ अली, फरमान अली, नासिर अली, नासिर अहमद, नईम मास्टर, उम्मेद आदि लोग मौजूद रहे।