
गुलावठी – विजेता होकर लोट अदनान का स्वागत
लेग क्रिकेट में बी आर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अदनान ने क्षेत्र का नाम किया रोशन। दिल्ली में आयोजित त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में दिल्ली की टीम ने उड़ीसा को हराया। त्रिकोणीय सीरीज में दिल्ली, उड़ीसा तथा एन सी आर की टीमों ने हिस्सा लिया। अदनान की सफलता पर स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल के संस्थापक सतीश नागर जी ने छात्र अदनान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या अंशु भाटी ने अदनान को बधाई देते हुए कहा कि बी आर स्कूल पढ़ाई के साथ खेलों पर भी पूरा जोर देता है। चेयरमैन अमित नागर ने अदनान के उज्जवल भविष्य को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सैम खान जनरल लेग क्रिकेट एसोसिएशन दिल्ली, कॉर्डिनेटर रिचू शर्मा, प्रमोद शर्मा, परवेज़ चौहान, सोहनवीर सिंह, कमल वर्मा,इरशाद चौहान, गुलजार चौहान, मोहम्मद यूसुफ, अदनान के पिता फ़रहीम उर्फ बबलू , मोहम्मद इकरार, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद असलम, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद मोहसिन, केसर खान, मोहम्मद खालिद, परवेज चौहान , अहान, इकरामुद्दीन, उजैर खान, हुजैफा, अज़हान, अयान, आदि उपस्थित रहे।