बच्चों को आचार विचार व्यवहार की क्रांति सिखाने के संवाहक हैं सरस्वती शिशु मंदिर



बहादुरगढ़ः स्थित महाराजा अग्रसेन सरस्वती शिशु मंदिर में मकर संक्रांति पर्व मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होकर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मूलचंद आर्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संक्रांति का पर्व सद क्रांति का है। जब भगवान सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं तथा दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाते हैं। तब यह क्रांति होती है। प्रधानाचार्य सुरेश चंद शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार खिचड़ी बनने के पश्चात उसमें से खाद्य पदार्थों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता उसी प्रकार हम सबको अपने विद्यालय में अपने परिवार में तथा समाज में समरस होकर कार्य करना चाहिए।  इस मौके पर मनु, सिमरन, नीतू, नीरज, विनोद कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share