मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की कार्यशाला जिला पंचायत सभागार बुलन्दशहर में आयोजित की गई


बुलन्दशहर – जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की कार्यशाला जिला पंचायत सभागार बुलन्दशहर में आयोजित की गई। उक्त कार्यशाला में जनपद के युवा उद्यमियों को योजना के सम्बंध में जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया गया कि योजनान्तर्गत पांच लाख रुपये तक का ऋण बिना गारंटी के उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें पचास हजार रुपये तक की सब्सिडी तथा चार वर्षों तक ब्याज सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। योजनान्तर्गत लाभार्थी की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा कार्यशाला में उपस्थित उद्यमियों से अनुरोध किया गया कि वह अपना तथा अपनी जानकारी में योजनान्तर्गत आवेदन कराकर लाभ प्राप्त करना सुनिश्चित करें। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, उपायुक्त उद्योग आशुतोष कुमार, अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक अभिषेक गुप्ता, जिला बैंक कोर्डीनेटर्स, डूडा, राजकीय आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक के अधिकारियों के साथ-साथ जनपद के युवाओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share