
हापुड – श्री चंड़ी मदिर प्रबंधक समिति चुनाव में संजय गुप्ता प्रधान एवं मोहित जैन सचिव विजयी रहें। चुनाव में विजयी हुए सभी प्रत्याशियों का समर्थकों नें फूल मालाओं सें भव्य स्वागत किया गया। श्री चंड़ी मदिर प्रबंधक समिति के हुएं त्रिवार्षिक चुनाव के परिणामों की जानकारी देतें हुए चुनाव अधिकारी विजय कुमार गर्ग नें बताया कि संजय गुप्ता प्रधान तथा मोहित जैन सचिव विजयी रहें। उपप्रधान पद पर बब्लू सर्राफ, उपमंत्री अकुंर कंसल दाल मिल वालें, कोषाध्यक्ष पद पर संजीव विजय गुप्ता तथा अर्डिटर पद पर दीपक गर्ग एडवोकेट विजयी रहे। उधर कार्यकारिणी सदस्यों में संदीप गोयल, करुण कंसल छोटू, गोपाल अग्रवाल, योगेश सिहंल, मनीष कुमार गर्ग, अकिंत कंसल, आशुतोष रस्तोगी, अंकुर जिंदल, वैभव गुप्ता अकिंत गर्ग, अमित गोयल सिपल, नितिन कुमार पटवारी, देवेश शर्मा तथा जयभगवान शर्मा पिटू प्रधान विजयी रहें। समर्थकों नें सभी विजयी प्रत्याशियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। चंडी मदिर चुनाव में दोनों गुटों श्री चंडी धाम एवं श्री चंड़ी सेवा ग्रुप के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही। शहर में यह चुनाव नें अलग ही रंग दिखाया है। चंडी मदिर के चुनाव नें आनें वालें अन्य सभी चुनावों का समीकरण बदल दिया है।