विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी व्यापार बन्धु बैठक


मेरठ – विकास भवन सभागार में नगर आयुक्त सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की आयोजित की गयी। बैठक में व्यापार बन्धु संबंधी कुल 41 समस्यायें शामिल थी, जिनसे संबंधित विभाग के प्रतिनिधियों से समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गयी है एवं कई समस्याओ का निस्तारण करते हुये समस्याएं समाप्त की गयी। बैठक का संयोजन श्री अरूण कुमार पाण्डेय डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन) राज्यकर, मेरठ द्वारा कराया गया। अध्यक्ष ने नगर निगम के अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओ को शीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिये। अध्यक्ष ने सहायक नगर आयुक्त को भगत सिंह मार्केंट, खैर नगर मार्केट आदि चौराहों पर खराब लाईटों को ठीक कराने के निर्देश दिये। श्रम विभाग की ओर से उपस्थित प्रतिनिधि (एडीएलसी) को शहर के प्रमुख चौराहो पर छोटे-छोटे बच्चों, बुजुर्गों आदि द्वारा भीख मांगने पर बाल एवं श्रम कानून अधिनियम 1986 के अंतर्गत रोक लगाने हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रदूषण विभाग की ओर से उपस्थित प्रतिनिधि को मवाना शुगर मिल से निकलने वाली काली राख आदि की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अध्यक्ष ने कई समस्याओ का समाधान कराया एवं लंबित समस्याओ को शीघ्र निस्तारित करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर जिलाधिकारी (नगर),एस0पी0 ट्रैफिक, जिला सूचना अधिकारी, सी0ई0ओ0 कैण्ट बोर्ड के प्रतिनिधि, एम0डी0ए0 विभाग के प्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर एवं सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, रेलवे विभाग, जल निगम(शहरी), श्रम विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी, विभिन्न व्यापारी बन्धु एवं व्यापार मंडल के विभिन्न पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share