मारपीट करने के मामले में जनसुनवाई पर शिकायत

PU



गढ़मुक्तेश्वरः हाईवे स्थित स्याना चौराहा पर कार में साइड लगने से कार सवार युवकों ने टेक्ट्रर चालक के साथ मारपीट कर दी थी। इस दौरान आरोपितों ने मारपीट करते हुए पीड़ित के साथ जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया था।  पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन मामले में कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने जनसुनवाई पोर्टल पर गुहार लगाई है। नगर के स्याना चौराहा के रहने वाले शिवम ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है। उसमें उल्लेख किया है कि वह शुक्रवार को ट्रेक्टर से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान एक कार से उसकी साइड लग गई थी। कार से साइड लगने पर कार सवार युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया था। इस दौरान आरोपितों ने जातिसूचक शब्दों को उपयोग किया था। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कार्रावाई न होने पर पीड़ित ने जनसुनवाई पर शिकायत की है।  कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share