भारतीय किसान यूनियन वारसी की किसान पंचायत आयोजित हुई


गढ़मुक्तेश्वर – तहसील क्षेत्र के गांव दौताई में राष्ट्रीय अध्यक्ष मशकूर चौधरी और राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक राणा का जिलाध्यक्ष ख़ालिद चौधरी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ ओर दूसरे राज्यों से भी किसान नेता शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष मशकूर चौधरी ने बताया की हमारी यूनियन किसानों और मजदूरों की लड़ाई मजबूती से लड़ती है हमारा एक एक कार्यकर्ता सो के बराबर है। राष्ट्रीय प्रवक्ता दिपक राणा ने कहा कि ये सरकार किसान विरोधी है ये हर क़दम पर किसानों को छलने का काम कर रही है। जिलाध्यक्ष ख़ालिद चौधरी ने कहा कि हम युवाओं को अपनी यूनियन से जोड़ने का काम कर रहे हैं किसानों के मुद्दे उठा रहे हैं और आने वाले समय में जिले की  हर विधानसभा में हमारे हज़ार हज़ार कार्यकर्ता होंगे और किसानों की हर लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव महताब चौधरी , कन्हयालाल राजवंसी , साकिब प्रधान, शकील भाई, मोमीन बाबा, आदिल, नम्बरदार, कुंवर उबैद आदि मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share