अक्खापुर गांव में तेंदुआ दिखने की चर्चा से भय का माहौल



गढ़मुक्तेश्वरः ब्लाक क्षेत्र के अक्खापुर गांव में रविवार को जंगल में किसानों द्वारा तेंदुआ देखे जाने की चर्चा से भय का माहौल बन गया है। इस क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई है। ग्रामीणों ने तंदुए के संबंध में वन विभाग को सूचना दी है। वन विभाग ने इस संबंध में जांच के आदेश दिए है। अक्खापुर गांव के रहने वाले अरुण, विक्की, पिंटू ने बताया कि रविवार को वह खेतों की ओर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने जंगल में तेंदुआ देखा। जंगल में तंदुआ दिखने से भय का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तेंदुआ देखे जाने के संबंध में वन विभाग को सूचना दी है। इससे क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई है। वन विभाग के डिप्टी रेंजर जोगपाल सिंह ने बताया कि अक्खापुर गांव में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है। मौके पर पहुंचकर पद चिन्हों की जांच की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share