
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए विभिन्न क्षेत्र में निरीक्षण कर निर्माण गतिविधियो के कारण उत्पन्न प्रदूषण और प्रदूषण फैला रही इकाइयों के खिलाफ कार्यवाही की। 26 नवबंर 2020 के प्राप्त आंकडों के अनूसार पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने खुले में अवैध रूप से कूड़ा डालने पर 87 चालान, खुले में कूड़ा जलाने पर 2 चालान किये। खुले में अवैध रूप से मलबा डालने के लिए 13 चालान किये, निर्माण कार्य से होने वाले प्रदूषण के लिए 18 चालान, निर्माण एवं स्वास्थ्य गतिविधियों के लिए 5 चालान किए हैं। इस प्रकार पूर्वी निगम द्वारा कुल 125 चालान किए।
पूर्वी निगम द्वारा वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतू की गई सकारात्मक कार्रवाई के अन्तर्गत निगम क्षेत्र से 26 नवबंर 2020 को 680 मीट्रिक टन मलबा हटाया गया है तथा 400 किलोमीटर मैकेनिकल रोड़ स्वीपिंग का कार्य किया गया है। इसके अलावा अत्याधुनिक वाटर स्प्रींकलर के द्वारा लगभग 740 किलोमीटर सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया गया है। इसके अलावा प्रतिदिन लगभग 2500 मीट्रिक टन कचरा प्रतिदिन उठाया जा रहा है।