
मोदीनगर। सहकारी गन्ना विकास समिति में फार्म मशीनरी बैंक स्थापित होने के साथ अब किसानों को किराये पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की सुविधा भी शुरू हो गई है। करीब डेढ़ महीने पहले समिति द्वारा तीन कृषि मशीनों की खरीद की गई थी जिनका शासन ने अब किराया निर्धारित कर दिया है। इतना ही नहीं, चार किसान अबतक किराये पर कृषि यंत्र ले भी चुके हैं। जिन किसानों को मशीन का इस्तेमाल करना नहीं आता है, उन्हें प्रशिक्षण दिलाने के लिए कुछ ही दिन में गन्ना विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जहां किसान मशीन चलाने की विधि सीख सकेंगे।
इस बारे में तिबड़ा रोड स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव अजय प्रताप सिंह ने बताया कि कुल तीन मशीनें खरीदी गई हैं। इनमें दो मलचर (7 फीट व 6 फीट) और एक हाईड्रोलिक एमबी प्लाऊ शामिल हैं। मशीनों के हिसाब से ही अलग-अलग किराया निर्धारित किया गया है। किसानों को सात फीट का मल्चर 25 रुपये प्रति घंटा व छह फीट का मल्चर और हाईड्रोलिक एमबी प्लाऊ 24 रुपये घंटे दिया जा रहा है। इन मशीनों के इस्तेमाल से पराली का निस्तारण खेतों में किया जा सकेगा। वातावरण प्रदूषित नहीं होगा। साथ ही किसानों को पराली की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि मल्चर को केवल एक दिन के लिए और हाईड्रोलिक एमबी प्लाऊ को दो दिन के लिए किराये पर देने की व्यवस्था है। जो भी इच्छुक किसान हों, वह समिति में आकर मशीन किराये पर ले सकता है। कुछ ही दिनों में खेतों में जाकर किसानों को मशीन चलाने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।