
●पार्टी कार्यकर्ताओं समेत पालिका चेयरमैन रहे मौजूद
ब्रजघाट – भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री के भाई की अस्थियां गंगा मैया में विसर्जित करने के दौरान पालिका चेयरमैन समेत पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद रही। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं करोल बाग विधानसभा सीट के प्रत्याशी दुष्यंत कुमार गौतम के दिवंगत भाई हरिकिशन गौतम की अस्थियां शुक्रवार को ब्रजघाट गंगा में विसर्जित की गईं। भाजपा नेता ने बताया कि उनके भाई हरकिशन गौतम कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे, जिनकी बुधवार को मृत्यु होने पर गंगा मैया में अस्थियां विसर्जित की गईं। इस दौरान परिजन एवं सगे संबंधियों समेत पालिका चेयरमैन राकेश बजरंगी, वरिष्ठ सभासद रमन शर्मा, वरुण गौतम, खेमचंद गौतम, अशोक गौतम, योगेश गौतम के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद रही।