एटीएम बदलकर लूटनें वालें चार गिरफ्तार


हापुड – कोतवाली पुलिस नें भोलें भालें लोगों सें एटीएम बदलकर लूट करनें वालें अर्तरानदीय गिरोह का पर्दाफाश करतें हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस नें पकडें गयें बदमाशों के कब्जें सें हजारों रूपयें की नगदी भारी मात्रा में एटीएम कार्ड तथा एक वैगनार कार बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ज्ञांनजय सिहं नें जानकारी देतें हुए बताया कोतवाली नगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लोगों सें एटीएम कार्ड बदलकर ठंगी करनें वालें गिरोह के कुछ सदस्य एसएसवी कॉलेज के पास स्थित एटीएम के पास किसी धटना को अंजाम देनें की फिराक में खडें हुए है। पुलिस बल जैसें ही मुखबिर द्वारा बतायें स्थान पर पहुंची तों पुलिस को देखकर आरोपी भागनें लगें। पुलिस बल नें घेराबंदी करतें चार आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करनें पर पकडें गयें आरोपियों नें अपनें नाम आबिद सैफी, राशिद अंसारी, मोनिस सैफी, तथा नदीम बताया है। पुलिस नें आरोपियों के कब्जें सें लोगों सें लूटी गयी नगदी में सें 32 हजार रूपयें तथा भारी मात्रा में एटीएम कार्ड मोबाईल फोन तथा धटना में प्रयुक्त वैगनार कार बरामद की है। पुलिस अधीक्षक नें बताया कि यह गिरोह एटीएम पर पहुंच कर भोलें भालें लोगों को फसा कर उनका एटीएम कार्ड बदलकर ठंगी करनें का काम करतें है। पकडें गयें सभी आरोपी अब सें पूर्व में भी जेल जा चुके है।

Please follow and like us:
Pin Share