आम जिंदगियों से हो रहा खिलवाड़ धड़ल्ले से बिक रहा है मिलावटी दूध और पनीर



शिकारपुर – नगर में इन दिनों डेयरी मिठाइयां एवं अन्य खाद्य दुकानों में मिलावटी पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है जिस पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की तरफ से कोई कानूनी कार्यवाही नहीं किया जा रहा है जिस पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की तरफ से कोई कानूनी कार्यवाही नहीं किया जा रहा है आलम यह है कि पिछले एक महीने से डेयरी, मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थ के दुकानदार खुले आम केमिकल से तैयार दूध एवं पनीर आदि की बिक्री कर रहे है इसके बावजूद भी खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी आंख बन्द करके बैठे है मिलावटी खाद्य पदार्थों का बिक्री नगर के बर्फ चौराहा, सर्राफा बाजार, चैनपुरा चौराहा, खुर्जा अड्डा, लाल दरवाजा, पैठ चौराहा, जहांगीराबाद चुंगी, व 12 खम्भा रोड, स्थित अनेक डेयरी और मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानें है नगर में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की तरफ से कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की जा रही है ऐसे में लोग दुकानों से मिलावटी मिठाई लेकर खाने के बाद बीमार पड़ रहे है खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों की लापरवाही का खामयाजा आम लोगों को भुगतना पड़ सकता है नगर में इन दिनों सबसे अधिक दूध और पनीर एवं मिठाइयों में मिलावटी करके धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा है लापरवाही का आलम यह है कि विभाग की तरफ से सिर्फ खानापूर्ति के लिए अभियान चलाकर सैंपल लिए जाते है इसके बाद कागजों में ही रफा दफा कर दिया जाता है  ।

Please follow and like us:
Pin Share