गुलावठी में चल रही भागवत कथा के पंचम दिवस में पंडित सोनेन्दर कृष्ण शास्त्री जीvमहाराज ने कृष्ण की बाल लालाओं का वर्णन किया



गुलावठी – रईसउद्दीन रामनगर कॉलोनी में चल रही भागवत कथा के पंचम दिवस मे पंडित सोनेन्दर कृष्ण शास्त्री महाराजने कृष्ण की बाल लालाओ का सुंदर वर्णन किया पूतना, सकरासूर, दानेकसूर, वकासूर आदि, दैत्ययो का वध किया महाराज जी ने महाराज जी ने माखन चोरी लीला का वर्णन किया गुरुदेव ने बताया कि माखन चोरी तो एक बहाना है भगवान उन गोपी पर कृपा करना जाते हे महाराज जी ने गोवर्धन लीला का भी वर्णन किया जिसे सुनकर भक्त भाव विगोर हो गये

Please follow and like us:
Pin Share