
धौलाना। – तहसील धौलाना परिसर में पहुंचे एआईएमआईएम पार्टी कबकार्यकर्ताओं ने संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर एसडीएम को ज्ञापन देकर ओयो होटल बंद कराने की मांग की। एआईएमआईएम पार्टी के धौलाना विधानसभा अध्यक्ष सदाकत राणा ने एसडीएम लवि त्रिपाठी को सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया की तहसील क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में मुख्य मार्ग पर राजकीय इंटर कॉलेज है जिसके नजदीक में अवैध रूप से ओयो होटल का संचालन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में स्थापित ओयो होटलों में देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा है। ओयो होटल संचालक पैसों के लालच में स्कूल के नाबालिग छात्र छात्राओं को कमरे उपलब्ध कराते हैं। इसके चलते उनका भविष्य चौपट हो रहा है। होटलों के आस पास रहने वाले लोगों पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। जिससे क्षेत्र का काफी माहौल खराब हो रहा है। जिस कारण क्षेत्र की जनता भी आक्रोश में है। सदाकत राणा ने एसडीएम लवि त्रिपाठी से शेखपुर खिचरा के राजकीय इंटर कॉलेज स्थित संचालित ओयो होटल की जांच कराने की मांग की व उक्त होटल को तत्काल बंद करने की मांग की। जिससे ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जावेद चौधरी, अतहर बदर, अमजद ओवेसी, फरमान चौधरी,अफसर चौधरी, नवाजिश देहरा,असगर देहपा, सद्दाम,नासिर पिपलेडा,असलम हसनपुर, आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। – राजकीय इंटर कॉलेज के नजदीक होने पर अवैध रूप से संचालित ओयो होटल को बंद कराने उठायी मांग।
– एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील धौलाना पहुंच एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।