तहसीलदार के कार्यालय में पहुँचे पत्रकारों से मिलने से किया इंकार



शिकारपुर – योगी सरकार में अधिकारियों की एक बार फिर देखने को मिली तानाशाही जहां उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर की शिकारपुर तहसील में कार्यरत तहसीलदार विपिन वर्मा, द्वारा उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे दो मीडिया कर्मियों को तहसीलदार ने अपने दफ्तर से किया बाहर क्या वास्तव में तहसीलदार महोदय के पास मीडिया कर्मियों से मिलने के लिए नहीं है समय अगर ऐसा ही है तो सोचने वाली बात यह भी है जब मीडिया कर्मियों को तहसीलदार महोदय नहीं दे पा रहे अपना कीमती समय तो आम जनता की कुर्सी पर बैठ कर क्या कर पाएंगे सुनवाई अगर दफ्तर में ही होगी मुकद्दमों की सुनवाई तो आखिर कोर्ट की जगह पर क्या होगा इस सन्दर्भ में जब तहसीलदार विपिन वर्मा, से फोन पर बात की गई तो पता चला कि वह अपने दफ्तर के अन्दर ही कोर्ट लगाकर कर रहे थे मुकदमों की सुनवाई जहां देखने वाली बात यह है कि जब तहसील परिसर में मुकदमों की सुनवाई के लिए कोर्ट दी गई है तो फिर आखिर तहसीलदार महोदय को ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी की जो अपने दफ्तर में ही मुकदमे की सुनवाई करने के लिए हो उठे मजबूर क्या वास्तव में जनता के पैसे का उपयोग कर बनाई गई कोर्ट इसी तरह रहेगी खाली आखिर समय के बाद तक भी क्यों नहीं खुल पा रहे कोर्ट के दरवाजे कैमरे में कैद इन तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शिकारपुर तहसील परिसर में बने कोर्ट के दरवाजे निर्धारित समय के बाद तक भी नहीं खुल पा रहे जबकि आम जनता कोर्ट के बाहर खड़े होकर तहसीलदार महोदय का घंटो करती रही इंतजार आम जनता को काफी देर परेशान होने के बाद पता चला कि तहसीलदार महोदय कोर्ट की जगह अपने दफ्तर में ही सुन रहे हैं मुकदमे जिस पर अपनी तारीख की सुनवाई करने पहुंचे वीडियो का कहना है कि अगर कोर्ट के बाहर पहुंचे इन मीडिया कर्मियों द्वारा नहीं दिखाया गया होता सच को आईना तो उन्हें शाम तक भी इस बात का पता नहीं चल पाता कि आखिर कोर्ट के अन्दर तहसीलदार महोदय क्यों नहीं है मौजूद जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर एसडीएम से जानकारी करनी चाही तो एसडीएम ने फोन उठाना उचित नहीं समझा। आखिर क्यों मिडिया कर्मियों से नाराज है शिकारपुर तहसीलदार।  

Please follow and like us:
Pin Share