
गुलावठी – रहीसुद्दीन गुलावठी पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी एक बाइक व अवैध असलहा भी बरामद किया हे थाना प्रभारी सुनीता मलिक बताया कि आरोपी को मुखबिर की सूचना पर सिरोधन की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया हे थाना प्रभारी सुनीता मालिक ने बताया की आरोपी के कब्जे से चोरी की एक बाइक व असलहा बरामद किया हे उन्होंने बताया की आरोपी का नाम आबिद पुत्र अब्बास एतमादसराय थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर हे आरोपी से बरामद बाइक को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से चोरी किया था आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी सुनीता मलिक, उoनिo संजीव कुमार, हैo काo मोहित कुमार, हैo काo मनोज कुमार, काo मोहित कपसिया शामिल रहे!