
धौलाना। – जनता सरकार मोर्चा के वीरेन्द्र शिशोदिया ने बताया की आचार्य घनश्याम वर्मा की पुस्तक रुपया मूल्य का मापक या शोषण का साधन पुस्तक के सहलेखक डा देवेन्द्र बल्हारा के नेतृत्व में जनता सरकार मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन (किसान शक्ति) की सामूहिक प्रेस वार्ता एवं उत्तर प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होली चाइल्ड जूनियर हाई स्कूल सर्वोदय नगर मेरठ रोड पर 4 जनवरी, 2025 (शनिवार) दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा । जिसमें महान विद्वान डा देवेन्द्र बल्हारा पत्रकार वार्ता कर अपनी किताब की संपूर्ण जानकारी शेयर करेंगे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनता सरकार मोर्चा और किसान शक्ति के लोग जनसंपर्क अभियान छेड़े हुए है । जिससे उम्मीद है की किताब विमोचन के बाद एक नई जागरूकता हापुड़ जनपद में देखने को मिलेगी ये तय है । किसान शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मवीर प्रधान ने बताया की आयोजित चार जनवरी के कार्यक्रम में प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश उत्तर प्रदेश के लिए पुस्तक का विमोचन एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं की बैठक रहेगा। जिसमें किसानों और आम जनता की चल-अचल संपत्ति का कम होना , उनकी दयनीय स्थिति , फसलों की कम क़ीमतें , तथा अन्य नीतिगत मुद्दों पर चर्चा होगी । 1, शनिवार 4 जनवरी को पत्रकारों से करेंगे वार्ता।