सेवा भारती गुलावती ने किए जरूरतमंद लोगों को कंबल  वितरित



गुलावठी – रहीसुद्दीन सेवा भारती के कार्यकर्ता राजू शर्मा के आवास पर सेवा भारती नगर के द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया सर्दी के मौसम में जोतमल लोगों ने कमल पाकर खुशी जाहिर की सेवा भारती के गुलावठी के अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज ने कहा कि गरीबों मदद करना सेवा का कार्य है प्यारेलाल शर्मा  ने कहा कि गरीबों की मदद करना पुण्य का कार्य है इस मौके पर अरविंद भारद्वाज, कुलदीप सिंगल, जिला सेवा प्रमुख बुलंदशहर, प्यारेलाल शर्मा, राजीव अग्रवाल, सचिन सेवा भारती गुलावठी, इंजीनियर सुभाष बंसल, राजू शर्मा, कुलदीप शर्मा, हनी भारद्वाज, जितेंद्र एप्पल आदि उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share