जैन समाज की बैठक मे अग्रवाल महासभा द्वारा जैन बन्धुओ को सदस्यता न देने के निर्णय का घोर विरोध किया गया


हापुड – जैन समाज की साधारण सभा समाज के अध्यक्ष अनिल जैन की अध्यक्षता मे आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर सम्पन्न हुई। बैठक मे अग्रवाल महासभा द्वारा भविष्य मे जैन बन्धुओ को महासभा का सदस्य न बनाने के निर्णय की घोर भर्त्सना की गई। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि अग्रवाल महासभा के पदाधिकारियो का यह निर्णय घोर निंदनीय है सम्पूर्ण जैन समाज इसकी घोर निन्दा करता है। उन्होंने चंडी मन्दिर समिति के चुनाव मे मोहित जैन (अचार वाले) को बोट करने का आग्रह किया। जैन समाज की सभी 69 बोट मोहित जैन के पक्ष मे डाली जाए। महामंत्री अशोक जैन ने कहा कि जैन समाज और अग्रवाल समाज एक दूसरे से जुड़े है जैन परिवारो मे अग्रवाल परिवारो की बहुएं आई हुई है तथा अग्रवाल परिवारो मे जैन परिवारो की  लड़किया विवाह होकर गई हैं,यह निर्णय अशोभनीय तथा निंदनीय है। जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद जैन (आलू वालो) ने कहा कि सभी अन्य जिलो मे जैन समाज के लोगो का अग्रवाल महासभा मे सदस्य बनने पर कोई रोक नही है पहले से हापुड मे इसके सदस्य बनते आए है नयी वैमनस्य की परम्परा शुरू करना सही नही है। आर के जैन ने कहा कि अग्रवाल महासभा का यह निर्णय दो वर्गो मे वैमनस्य पैदा करने वाला तथा कानूनी रूप से गलत है अग्रवाल महासभा के पदाधिकारियो के विरूद्ध न्यायालय मे वाद दायर किया जाएगा। जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, महामंत्री सुशील जैन ने इस निर्णय को तुरंत वापिस लेने की मांग की और कहा कि इस निर्णय से आपसी भाईचारा समाप्त होगा। मंत्री आकाश जैन ने कहा कि जैन बन्धुओ के गोत्र अग्रवाल ही है ऐसा मूर्खतापूर्ण, आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले निर्णय की जितनी भी आलोचना की जाए कम है। जैन समाज के उपाध्यक्ष नितिन जैन कसरे,पुलकित जैन कसेरे, विकास जैन कसेरे ने बर्तन व्यापारियो से चंडी मन्दिर चुनाव मे अग्रवाल महासभा के पदाधिकारियो का हर स्तर पर घोर विरोध करने का आग्रह किया। बैठक मे जैन पक्षी औषधालय के महामंत्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष अर्चित जैन, जैन समाज के कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, जैन मिलन के कोषाध्यक्ष डाoअनिल जैन, अंकित जैन,संदीप जैन, हिमांशु जैन सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

अनिल कुमार जैन
(अध्यक्ष जैन समाज हापुड़)
Please follow and like us:
Pin Share