
गढ़मुक्तेश्वर – शीत लहर का प्रकोप जारी चलने के दौरान कई दिनों बाद धूप निकलने से थोड़ी राहत रही, परंतु सूरज ढलते ही बर्फ जैसी ठंडी हवाओं ने फिर से कंपकंपी छुड़ा दी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होने के साथ ही कई दिनों से आकाश में बादल छाए रहने से सर्दी का प्रकोप अपने पूरे चरम पर चल रहा है। कई दिनों बाद मंगलवार की दोपहर में कुछ देर के लिए धूप निकली तो सर्दी के प्रकोप से थोड़ी राहत मिल गई। महिला और बच्चों समेत बुजुर्ग अपने घरों के आंगन से लेकर छतों पर जाकर बैठ गए। इस दौरान बाजारों में भी ग्राहक न होने पर अधिकांश व्यापारी दुकानों से उतरकर सडक़ों के किनारे धूप सेकते हुए दिखाई दिए। हालांकि दिन ढलते ही बर्फ जैसी ठंडी हवाओं ने कंपकंपी छुड़ाते हुए लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया। मौसम वैज्ञानिक डॉ.नफीस चौधरी का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बढ़ा सर्दी का प्रकोप अभी कई दिनों तक इसी तरह रुलाता रहेगा, जिससे बीस जनवरी के बाद राहत मिलने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा। -हर किसी की छूट रही कंपकंपी
-दोपहर के समय सूरज निकलने से रही थोड़ी राहत
-महिला बच्चों समेत लोग घरों के आंगन से लेकर छतों पर धूप में बैठे
-व्यापारी भी दुकानों से नीचे उतरकर धूप सेकते दिखाई दिए