
गुलावठी – डी एन पी जी कॉलेज, गुलावटी (बुलंदशहर) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा क्लब के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी की थीम ‘ सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ‘ रही ।
गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने की । अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के विविध सरकारी कॉलेजों में सड़क सुरक्षा क्लबों की स्थापना हो रही है । क्लबों का उद्देश्य जन सामान्य में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि सड़क परिवहन के जो भी नियम निर्माण किए गए हैं वे सभी हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं । हमें उन सभी नियमों का अक्षरशः पालन करना चाहिए । दो पहिया वाहन पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करना चाहिए । कार्यक्रम में बोलते हुए राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ पुष्पेंद्र मिश्र ने कहा कि दुर्घटना कभी बता कर नहीं होती है । इसलिए सदैव सावधानी बरतनी चाहिए । 18 वर्ष से कम उम्र में वहां को नहीं चलाना चाहिए । ड्राइविंग से पूर्व अपना वैध ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बनवाना चाहिए । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरीश कुमार कसाना ने उपस्थित वॉलंटियर्स एवं छात्रों को सड़क सुरक्षा मंडली के निर्माण की रूपरेखा तथा भविष्य की कार्य योजना को विस्तार से बताया । संचालन डॉ संदीप कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।