क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में किया गया रोजगार मेले का आयोजन


मेरठ। – क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ के प्रांगण में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 11 कम्पनी द्वारा प्रतिभाग किया गया (03 कम्पनी ऑफलाइन तथा 08 कम्पनी ऑनलाइन) जिनके द्वारा वेलनेस एडवाईजर, रिलेशनशिप मैनेजर इन्श्योरेंस एडवाईजर, बिजनेस एग्जीक्यूटीव, आई०टी०आई० अप्रेन्टिस, सेल्स एग्जीक्यूटिव, एडवाईजर, ट्रेनी, फिल्ड असिस्टेंट तथा ब्रान्च डेवलपमेंट एग्जीक्यूटीव पद पर हेतु साक्षात्कार लिया गया। रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों का शशिभूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक तथा जयभगवान द्वारा कैरियर मार्ग दर्शन दिया गया। युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया गया कि यह रोजगार संगम पोर्टल सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठायें। साथ ही साथ कम्पनी के एचआर ने अपनी कम्पनी की रिक्तियों एवं कार्यों से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी। उद्घाटन के उपरान्त 11 कम्पनी द्वारा 545 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर कुल 281 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने के लिये क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा  पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Please follow and like us:
Pin Share