मुख्य संवाददाता
नई दिल्ली, 24 दिसंबर – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में सभी 14 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों और पदाधिकारियों ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम क्षेत्रीय जिला अधिकारियों को मांग पत्र सौंपे ज्ञातव्य है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब डा0 भीमराव आंबेडकर पर गई आपत्तिजनक और असम्मानजनक टिप्पणी करके पूरे देशवासियों का अपमान किया है जिसका कांग्रेस पार्टी के लगातार विरोध कर रही है और इसी की कड़ी में सभी जिला कांग्रेस कमेटियों, विधानसभा और ब्लाकों में बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान मार्च निकाले गए। मार्च में शामिल प्रतिभागियां ने बाबासाहेब डा0 अंबेडकर की तस्वीर, पोस्टर और अमित शाह के इस्तीफे की मांग और अमित शाह देश से माफी मांगे आदि नारों लिखी तख्तियां ली हुई थी। बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान मार्च निकालने के बाद रोहिणी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने अलीपुर स्थित जिला अधिकारी को, करावल नगर जिला अध्यक्ष आदेश भारद्वाज ने नंद नगरी जिला अधिकारी सहित चॉदनी चौक जिला, आदर्श नगर जिला, बाबरपुर जिला, नई दिल्ली जिला और करोल बाग जिला, तिलक नगर जिला, नजफगढ़ जिला, किराड़ी जिला, कृष्णा नगर जिला, पटपड़गंज जिला, महरौली जिला और बदरपुर जिला के अध्यक्ष श्री विष्णु अग्रवाल के साथ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम गृहमंत्री के इस्तीफे का मांग पत्र सौंपा। यादव ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के डा0 अम्बेडकर के खिलाफ अपमानजनक बयान पर प्रधानमंत्री मोदी देश से माफी मांगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी से पहले और आजादी के बाद देश के दलितों, वचिंतो, पिछड़ों और पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति के अधिकारों, हकों और उनके जीवन शैली को बेहतर बनाने लिए प्रतिबद्ध है और संविधान के अंतर्गत डा0 आंबेडकर के विचारों और समाज से विमुख वर्ग के लिए जो उन्होंने प्रावधान और प्रस्ताव रखे उन्हें आज भी उतना ही महत्व देती है जितना आजादी के वक्त पंडित जवाहरलाल नेहरु ने देश का प्रधानमंत्री रहते हुए दिया था। उन्होंने कहा कि हमारे नेता पिछले कई वर्षों से देश की 95 प्रतिशत जनसंख्या के अधिकारों और संविधान की रक्षा और सुरक्षा की लड़ाई संसद से सड़क तक तानाशाह सरकार के खिलाफ लड़ रहे है। बाबा साहेब ने दलितों, वचिंतों को बराबरी का हक सुरक्षित रखने के लिए संविधान में जो अधिकार दिए थे, राहुल जी उनकी को बरकरार रखने और भाजपा द्वारा हर दिन उन्हें छीनने के प्रयास के लिए जो संघर्ष कर रहे है उसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ ढाल बनकर खड़ा है। यादव ने कहा कि दलितों, वंचितों, गरीबों, पिछड़ों को बराबरी का हक दिलाने वाले बाबा साहेब का अपमान करने के बाद पूरा देश एकजुट होने पर भाजपा डरती हुई दिखाई देती है। जहां भाजपा साम्प्रदायिक राजनीति के सहारे, राहुल पर केस दर्ज कराकर उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश कर रही है उससे राहुल को देश वासियों के लिए संघर्ष करने हेतू अधिक ताकत मिलती है और जितना भाजपा उन्हें दबाने की कोशिश करेगी, राहुल गांधी को अधिक मजबूती मिल रही है ! उन्होंने कहा कि यह पहली बार नही है जब भाजपा ने अम्बेडकर का सार्वजनिक अपमान किया है, बाबा साहेब की फोटो के साथ खिलवाड़ करना करना भाजपा की मनुवादी सोच का परिणाम है। कहीं अम्बेडकर की मूर्ति गिराई जाती है, कहीं उनकी मूर्ति तोड़ी जाती है, उसी सोच के चलते अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब का अपमान करते है। और इसी सोच के तहत भाजपा देश के संविधान को बदलना चाहती है, लेकिन करोड़ों लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए संविधान को बदलने की ताकत किसी में नही है।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies