बाबा साहब पर टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेसियों ने की अमित शाह के इस्तीफे की मांग



गढ़मुक्तेश्वर।- कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी के नेतृत्व में कांग्रेसी गढ़ चौपला अम्बेडकर पार्क स्थित संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा के आगे एकत्रित हुए। जहां पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर की आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध किया। उसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्त्ता पैदल तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम साक्षी शर्मा को सौंपा गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मुकेश कौशिक ने कहा जिस तरह देश के गृहमंत्री द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर का सदन में अपमान किया गया है वो घोर निंदनीय है। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गृह मंत्री अमित शाह के भारत रत्न डॉ0 अम्बेडकर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर उनके जल्द से जल्द इस्तीफे की पुरजोर मांग करती है। जिला प्रभारी पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि देश के गृह मंत्री की भारत के प्रथम कानून मंत्री डॉ0 भीमराव अम्बेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी इनकी दूषित मानसिकता को पेश करती है। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 फराहिम ने किया। इस अवसर पर बिजेन्द्र सिंह भारत, चन्द्रपाल केन, विकास त्यागी, नवनीत जाटव, अमरजीत सिंह जंगी, विनोद चन्द्रा, नरेश भाटी, नितिन जाटव, पशुपति, रामोतार, रामचंद्र, बब्लू नागर, राजसिंह गुर्जर, बाबू खां, राजकुमार, शेरपाल यादव, मुनेश, करण यादव, जितेन्द्र नागर, सीमा शर्मा, नीतू, आरके शर्मा, सुखपाल गौतम, बीरपाल सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, यशपाल सिंह, फकरुद्दीन, आश मौहम्मद, उपेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share