मेरठ निज संवाददाता….
मेरठ स्थित श्री केदारेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में दिल्ली रोड स्थित शताब्दी नगर में शिव महापुराण कथा का आयोजन 15 दिसम्बर से होने जा रहा है। इस भव्य समारोह में भारत के प्रसिद्ध महाशिवपुराण कथा वाचक श्रूदेय श्री पं. प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले द्वारा कथा का वाचन किया जायेगा। मेरठ स्थित शताब्दी नगर में शिव महापुराण कथा का आयोजन 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक होगा इस कथा का समय दोपहर 1.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक रहेगा। आज गढ़ रोड स्थित होटल राजहंस रीजेन्सी में शिव महापुराण कथा के आयोजनकर्ता श्री केदारेश्वर सेवा समिति मेरठ के तत्वाधान में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ।
श्री केदारेश्वर सेवा समिति मेरठ के सदस्यगणों ने उपस्थित पत्रकार बंधुओं को बताया कि 15 दिसम्बर से मेरठ महानगर में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें भारत के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले अपने श्रीमुख से भव्य कथा का वाचन करेगें, इस कथा को सुनने के लिए मेरठ शहर ही नहीं अन्य जनपद व दूसरे प्रदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की कथा स्थल पर पहुंचने की संभावना है। जिसको देखते हुए इस भव्य आयोजन में श्री केदारेश्वर सेवा समिति मेरठ ने बड़े स्तर पर इंतजाम किए है। जैसे प्रतिदिन कथा स्थल पर एक लाख से ज्यादा श्रद्वालु पहुंचेगें जिनकी व्यवस्थायें निम्न प्रकार से रहेगीं। कथा स्थल के पूरे प्रांगण को आधुनिक टेंट को सोफासेंट गद्दे व लाउडस्पीकर के संग भव्य साज-सज्जा के साथ तैयार किया जायेगा। इस पंडाल में 500 वॉलनटियर श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहेगें तथा मेरठ की स्वय सेवक सेवा समिति का भी योगदान रहेगा। पाँच हजार सीसीटीवी कैमरों/ड्रोन कैमरों द्वारा कथा स्थल पर दिन-रात नजर रखी जायेगी। महिला व बुर्जुगो श्रद्धालुओं हेतु एक मिनी अस्पताल, स्वच्छ जल, व भोजन एवं अन्य सुविधाओं के साथ कथा स्थल पर व्यवस्था रहेगी।
आयोजन समिति के प्रबंधकों ने बताया कि मेरठ महानगर में प्रथम बार श्रद्धेय श्री पं. प्रदीप मिश्रा जी सीहोर (शिव महापुराण कथा वाचक) का आगमन हो रहा है, इस भव्य आयोजन को देखते हुए मेरठ प्रशासन भी कमर कसे हुए है।
पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने हमें बताया कि कथा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु एक अस्थायी चौकी, का निर्माण के साथ फॉयर ब्रिगेड, ऍटी डॉग स्कावयड दल, महिला/पुरूष पुलिस कमियों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी।
मेरठ शहर से दूर-दराज स्थित शताब्दी नगर में भव्य कथा का आयोजन होना श्रद्वालुओं को शांति प्रिय माहौल को दर्शाता हुआ दिखाई देगा।
श्रद्धेय श्री पं. प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले कल दिनांक 14 दिसम्बर को मेरठ पहुंचेगें तथा शिव महापुराण का आयोजन 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक दोपहर 1.00 बजे से 4.00 बजे तक पाँच दिनों तक करेंगे।
मेरठ स्थित कथा स्थल शताब्दी नगर में प्रतिदिन होने वाली महा शिवपुराण कथा का डिजिटल प्रसारण राष्ट्रीयकृत चैनल व अखबारों के माध्यम से होगा।
श्री केदारेश्वर सेवा समिति मेरठ के सदस्यगणों में आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य यजमान संदीप गोयल, आशीष बंसल, डा. राजकुमार गुप्ता, नीरज मित्तल, जे.पी. अग्रवाल, डा. ब्रजभूषण गुप्ता, गणेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, अनिल जैन, अमन अग्रवाल, एवं मीडिया प्रभारी सुभाष सैनी उपस्थित रहे।