हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे सांसद अरुण गोविल

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने शनिवार को मेरठ में विराट धरना-प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर कमिश्नरी पहुंचे। सांसद अरुण गोविल ट्रैक्टर चलाकर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जनमानस में आक्रोश है। इसे लेकर सर्व हिंदू समाज ने शनिवार को विराट धरना-प्रदर्शन किया। शहर में 75 विभिन्न स्थानों पर लोग एकत्र होकर पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पहुंचे। सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में भी विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया। इसमें हिंदू संगठनों के साथ भाजपा, व्यापारिक और धार्मिक संगठन भी शामिल हुए।
कमिश्नरी पर एकत्र होकर बांगलादेश का पुतला जलाया गया। पैदल मार्च के दाैरान ‘हरे राम, हरे कृष्ण’ गाया तो वहीं हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो के नारे लगाए गए। भाजपा सांसद अरुण गोविल खुद ट्रैक्टर चलाकर इस प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे।
शहर में बुढ़ाना गेट से सबसे बड़ा पैदल मार्च निकाला गया। इसमें इस्कॉन सहित पुराने शहर के व्यापारी, समाजसेवी, हिंदू संगठन सहित राजनैतिक दलों के लोग भी पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पहुंचें। भाटवाड़ा दुर्गा मंदिर समिति अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि बुढ़ाना गेट से यात्रा निकाली गई। 
राष्ट्रीय सिख संगत के पदाधिकारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम कचहरी स्थित हनुमान मंदिर से धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंची। साथ ही विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठन बच्चा पार्क, ईव्ज चौराहा, बेगमपुल, छिप्पी टैंक, पीएल शर्मा रोड से चलकर कमिश्नरी पार्क पहुंचे।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आईएमए द्वारा भी कमिश्नरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। आईएमए से कमिश्नरी तक पैदल मार्च किया गया। धरने में मेडिकल आर्गेनाइजेशन, डेंटल एसोसिएशन, होम्योपैथी एसोसिएशन, फिजियोथैरेपी एसोसिएशन, वैद्य महासभा से जुड़े चिकित्सक शामिल हुए।
धरने प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी से राज्य सभा सांसद व  रास्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत वाजपेयी सांसद अरुण गोविल ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर कैंट विधायक अमित अग्रवाल विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज  पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ज़िला अध्यक्ष शिव कुमार राणा उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share