मेरठ STF की टीम ने तस्कर के साथ हथियारों का जखीरा किया बरामद

मेरठ में यूपी एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। मेरठ STF की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बागपत के बड़ौत निवासी रोहन सिंह को 17 बंदूक और 700 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । पकड़ा गया तस्कर पंजाब से बंदूक बनवाकर दिल्ली यूपी और बिहार में महंगे दामों में बेचता था । एसटीएफ की टीम हथियार तस्कर गैंग के बाकी लोगों की तलाश कर रही है । फिलहाल पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। रोहन काफी महीनों से हथियारों की तस्करी में जुटा था यह गाड़ी में हथियार रखकर अधिकांश अकेले सफर करता था

हथियार तस्कर की गिरफ्तारी के बाद एसपी STF बृजेश सिंह ने बताया कि बीते दिनों मुखबिर की सूचना के बाद देर रात कंकरखेड़ा थाना इलाके में एसटीएफ सर्च ऑपरेशन में लगी थी यहां पर बागपत के बड़ौत का रहने वाला रोहन पंजाब से हथियार लेकर बागपत जा रहा था तभी घेराबंदी करके उसको बाईपास पर रोक लिया गया जिसके कब्जे से भारी मात्रा में कारतूस और 17 बंदूक बरामद की गई है । एसटीएफ की टीम गैंग के बाकी सदस्यों की भी तलाश कर रही है ।

STF के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह

एसपी एसटीएफ का यह भी कहना है कि अभी तस्कर रोहन से पूछताछ की जा रही है यह किस तरीके से गैंग ऑपरेट करता था । फिलहाल रोहन सिंह का कहना है कि वह यूपी और बिहार के जिलों में इन हथियारों को बेचता था यह पंजाब से कम कीमत पर इन हथियारों को खरीदना था और यहां महंगे दाम पर बेचता था एक बंदूक की कीमत 30 हजार रुपए बताई है जबकि कारतूस लगभग 200 लाख रुपए का बेचा जाता था । अब लोकल पुलिस के साथ एसटीएफ यह है मालूम करने में जुटी है कि जिला स्तर पर हथियार तस्कर के गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं ।

STF की गिरफ्ता में आया हथियार तस्कर रोहन पीली शर्ट में

Please follow and like us:
Pin Share