अधिकारी व्यवस्थाओं में व्यस्त दरोगा जी उगाई में मस्त, वीडियो वायरल

जनपद के समस्त अधिकारी जहां कार्तिक पूर्णिमा मेले के कार्यक्रम की तैयारियों एवं मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर व्यस्त थे। वहीं ट्रैफिक डायवर्जन में लगाए गए दरोगा जी उगाई में मस्त नजर आए, उगाई करते हुए दरोगा जी पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिससे पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है, फिलहाल अधिकारी मामले में जांच कर कर दरोगा—पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की बात कह रहे है।

दरअसल आपको बता दे महाभारत कालीन से गढ़ खादर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर जहां पुलिस प्रशासन के अधिकारी व्यस्त नजर आ रहे थे। ताकि मेले में आने वाले लाखों की संख्या में श्रृद्धालूओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए। जिसमें एक अहम जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस के कंधों पर होती है। जिस पर रूट डायवर्जन कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त एवं चुस्त करने की जिम्मेदारी होती है। पुलिस अधिकारियों द्वारा एक चार्ट बनाकर ट्रैफिक में तैनात तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों को लगाया जाता है , साथ ही हिदायत दी जाती है। किसी प्रकार कोई गड़बड़ी ना होने पाये। वही छिजारसी टोल प्लाजा पर तैनात दरोगा जी अपना काम बनता भाड़ में जाये…. की नीति अपनाते हुए। वाहनों से अवैध तरीके से उगाई करने व कराने में जुट गए। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और उच्च अधिकारी की भी किरकिरी हो रही है। वही वायरल वीडियो को लेकर अधिकारियों का कहना है कि वह मामले की जांच कर कर दोषी दरोगा एवं सिपाहियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पंचशील उदय उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करता यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो है

वायरल विडियो
वायरल वीडियो