मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां डॉगी के 5 नवजात पिल्लों को जलाकर मार दिया गया। कुछ पशु प्रेमी को घटना की सूचना मिली तो उन्होंने इस घटना के खिलाफ पुलिस को शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 5 नवजात पिल्लों का पोस्टमार्टम कराया।
वेटरनरी विशेषज्ञों ने तीन घंटे तक इन पिल्लों की मृत शरीरों का पोस्टमार्टम किया। इसके लिए पहले कब्र से सभी पांच पपीज की डेडबॉडी निकाली गई, और फिर डॉक्टर्स ने उनका पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को पुनः मिट्टी में दबा दिया गया।
पूरे मामले में पुलिस ने दो महिलाओं, आरती और शोभा, पर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। दोनों महिलाएं एक ही परिवार की सदस्य हैं और आपस में देवरानी-जेठानी हैं।
दरअसल , बीती 7 नवंबर को एनिमल केयर सोसायटी के अध्यक्ष अंशुमन माली ने एसएसपी ऑफिस पर आकर शिकायत की कि कंकरखेड़ा क्षेत्र के खंडोली गांव में डॉगी के 5 पांच नवजात बच्चों को जलकर मार दिया गया। पिल्लों को मारने का आरोप क्षेत्र की ही रहने वाली दो महिलाओं पर था । शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में दोनों महिलाओं पर पशु क्रूरता अधिनियम।के तहत मामला दर्ज कर लिया और फिर पिल्लों का पोस्टमार्टम कराया। इसके लिए पहले उनकी डेडबॉडी निकाली गई, विशेषज्ञों ने जले हुए शवों के नमूने लेकर जांच शुरू कर दी है।
उधर , एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी