योगी राज में भाजपा विधायक बेलगाम, गढ़ विधायक की दबंगई से जिला पंचायत कर्मचारी परेशान

विधायक ने की कर्मचारियों से गाली गलौच, घसीटकर मारने की दी धमकी, जिला पंचायत कर्मचारियों ने किया मेला कार्य बहिस्‍कार

गढ़मुक्तेश्वर।

योगी सरकार एक तरफ हिंदुत्व की बात करती है और समय समय पर यात्राएं व मेलो का आयोजन कर रही है वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को बदनाम करने में भाजपा के विधायक भी कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है, ऐसा ही प्रकरण कच्चे घटा पर लगने वाले गढ़ गंगा कार्तिक पुर्णिमा मेले में देखने को मिला जब जिला पंचायत कर्मचारियों को गढ़ विधायक हरेन्‍द्र सिंह तेवतिया ओर उनके साथ आये अन्य लोगों द्वारा गाली गलौच करने ओर घसीटकर मारने की धमकी दे डाली। जिसकी शिकायत जिला पंचायत कर्मचारियों ने कार्य बहिस्‍कार कर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सहित जनपद के अन्य उच्चाधिकारियो से करते हुए विधायक व अन्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए मेले में ही हड़ताल पर चले गए।
बता दे कि प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मेला स्‍थल पर एक जन सभा में सन 2018 में गढ़ मेला को राजकीय मेला घोषित किया था, उससे पहले प्रचीनकाल से ही गढ़ मेला को लगाने की जिम्‍मेदारी जिला पंचायत की ही होती थी, लेकिन गढ़ मेला राजकीय मेला घोषित होने के बाद से मेला लगाने की जिम्‍मेदारी अब जिला प्रशासन की है, और डीएम हापुड़ मेला आयोजक है, जिला पंचायत हापुड़ मेला आयोजक की केवल साहयक संस्‍था है। और साहयक संस्‍था होने के बावजूद भी अभी भी मेला लगाने में जिला पंचायत के कर्मचारीगण रात दिन लगे हुये है। लेकिन गढ़ विधायक द्वारा जिला पंचायत कर्मचारियों को यह कहते हुए तुमने जानबुझकर गढ़ मेला लिया है और तुम ही भुगतोगे। और गाली गलौच देते हुए घसीटकर घसीटकर मरने व हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी।
जिला पंचायत कर्मचारियों ने शिकायती पत्र देते हुए बताया की शुक्रवार दोपहर करीब 2:15 बजे को गढ़मुक्तेश्वर मेला स्थल पर विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेन्द्र तेवितया, रविन्द्र निवासी होशियारपुर गढी एवं बोबी निवासी सदरपुर व उन्‍य लोग कार्यालय पर पहंुचकर जिला पंचायत के समस्त स्टॉफ को अभद्र तरिके से गाली गलोच किया गया एवं साथ आये लोगो द्वारा स्टॉफ के सभी कर्मचारियों को घसीटकर लाने एवं हाथ पैर तोडने के लिए कहाँ गया। जिसपर समस्त स्टॉफ द्वारा कहाँ गया की टैन्ट, नल, शौचालय आदि की सीमित संख्या में ही दिये जाते है। जिसपर विधायक गढ़मुक्तेश्वर द्वारा कहा गया कि यदि सामान उपलब्ध नहीं कराते हो तो तुम्हारे टैन्ट को उखाड देंगे एवं घसीट घसीटकर मारा जायेगा। ऐसी स्थिति में कार्य किया जाना समस्त स्टॉफ द्वारा सम्भव नहीं है। हमे अपनी जान माल का खतरा है, इसलिए हम समस्त स्टॉफ जिला पंचायत, मेला कार्य बहिस्‍कार कर वापस कार्यालय हापुड़ लौट रहे है। जब इस सम्‍बध में जिला पंचायत की अपर मुख्‍य अधिकारी से फोन पर बात करनी चाही तो उन्‍होने फोन नहीं उठाया। इस अवसर पर देवी सहाय, अतरजीत सिंह, विशाल भारती, कुलदीप सिंह, खेमराज सिंह, हैदर खान, मनोज कुमार विपिन शर्मा, संदीप, परवेश कुमार, पंकज तोमर, ब्रहमलता, सोमलगता व्‍यास आदि मौजूद रहे।