हाल ही एनसीबी ने ड्रग्स मामले में पॉप्युलर कमीडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उन्हें 4 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हालांकि अब दोनों को जमानत मिल चुकी है, लेकिन यूजर्स ने भारती को लेकर कमीडियन कपिल शर्मा को ट्रोल करने की कोशिश की।
लेकिन कपिल ने एक-एक यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया। एक यूजर ने कपिल को ट्रोल करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘भारती का क्या हाल हुआ? तब जब तक पकड़ी नहीं गई थी ड्रग्स नहीं लेती थी। वो ही हाल आपका है शायद..जब तक पकड़े ना जाओ।’ इस पर कपिल ने जवाब दिया, ‘पहले अपने साइज की शर्ट सिलवा मोटे।’
भारती सिंह कपिल के कॉमिडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में उनकी बुआ का रोल प्ले करती हैं और इसीलिए यूजर्स ने कपिल को भी निशाने पर लेना शुरू कर दिया। बता दें कि भारती और हर्ष लिंबाचिया को कुछ दिनों एनसीबी ने ड्रग्स छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। छापेमारी में उनके पास से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। पूछताछ में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने गांजा के सेवन की भी बात कबूल की थी।