बायर्न, मैनचेस्टर सिटी चैम्पियंस लीग अंतिम 16 में

PU

गत चैम्पियन बायर्न म्युनिख और मैनचेस्टर सिटी चैम्पियंस लीग फुटबॉल नॉकआउट चरण में पहुंच गए हैं। लीग के मुकाबले बहाल होने पर डिएगो माराडोना को श्रृद्धांजलि दी गई। पहले मैच से कुछ घंटे पहले ही अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर के निधन की खबर आई। खिलाड़ियों ने आठों मैचों में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। बायर्न ने साल्सबर्ग को 3 . 1 से हराया जबकि सिटी ने ओलंपियाकोस को 1 . 0 से मात दी। अभी ग्रुप चरण के दो दौर के मुकाबले बाकी हैं और ये टीमें अंतिम 16 में पहुंच गई। बार्सीलोना, युवेंटस, चेलसी और सेविला ने भी नॉकआउट में जगह बनाई। लीवरपूल को अभी और इंतजार करना होगा जिसे अटलांटा ने 2 . 0 से हराया। वहीं रीयाल मैड्रिड ने इंटर मिलान को 2 . 0 से मात दी। बोरूसिया मोंशेंग्लाबाख ने शखतार को 4 . 0 से हराया।

Please follow and like us:
Pin Share