बहराइच हिंसा: मृतक के परिजन बोले- आरोपियों का एनकाउंटर हो

बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिजन सीएम योगी से मिलने के लिए लखनऊ रवाना हो गए हैं। लखनऊ रवाना होने से पहले रामगोपाल के माता-पिता ने कहा- हम सीएम से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे बेटे को गोली मारी गई है। ऐसे ही आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए।

सरकार जिम्मेदारी निभाती को बहराइच की घटना नहीं होती: मायावती

बहराइच हिंसा मामले पर BSP सुप्रीमो मायावती ने ‘X’ पर लिखा- बहराइच में कानून व्यवस्था की स्थिति का खराब होकर काबू से बाहर होना चिंताजनक है। ऐसे हालात के लिए शासन-प्रशासन की नीयत व नीति पक्षपाती नहीं, बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होनी चाहिए। त्योहार कोई भी व किसी भी मजहब का हो शांति व्यवस्था सरकार की पहली जिम्मेदारी है। ऐसी जिम्मेदारी निभाई गई होती तो बहराइच की घटना कभी नहीं होती।

बहराइच में उपद्रवियों में धार्मिक स्थल में की तोड़फोड़

बहराइच में सोमवार को पूरे दिन उपद्रवियों का तांडव जारी रहा और स्थित कंट्रोल करने के लिए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बावजूद सोमवार देर रात उपद्रवियों ने नकवा गांव में एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की। ग्रामीणों के मुताबिक, रात में करीब 10 बजे 10-15 लोग आए और तोड़फोड़ की। पुलिस मौके पर पहुंची तो उपद्रवी भाग गए। फिलहाल, बहराइच में जगह-जगह फोर्स तैनात है।