कांग्रेस, समाजवादी, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मनाई जयंती

ब्यूरो बुलंदशहर।समाजवादी, कांग्रेस, की ओर से गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सादगी के साथ मनाई गयी इस अवसर पर समाजवादी, कांग्रेसियों, ने गांधी ओर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया आसमौहम्मद गाजी, ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश के लिए, जो योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने अपने अहिंसावादी विचारों से पूरे विश्व की सोच बदल दी आजादी एवं शांति की स्थापना ही उनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य था इस मौके पर आसमौहम्मद गाजी, शिवकुमार शर्मा, नन्हे खां, कैप्टन लाल अनोखेलाल, संजय शर्मा, मजाहिल हुसैन, अरशद अन्सारी, आसमौहम्मद कुरेशी, नाजिम, ठाकुर हसमत, आदि लोग मौजूद रहे ।

Please follow and like us:
Pin Share