आरके पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी की जयंती धूम धाम से मनाई गई

ब्यूरो,बुलंदशहर।औरंगाबाद के आर के पब्लिक स्कूल स्याना रोड औरंगाबाद में महान स्वतंत्रता सेनानी, 19 वीं सदी के सबसे सम्मानिता राजनेता व समाज सुधारक महात्मा गांधी की जयंती धूम धाम से मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या डा० सपना श्रीवास्तव व प्रबंधक महोदय शाहिद अली ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। इसके बाद सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।इस अवसर पर प्रधानाचार्थी डा सपना श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि महात्मा गाँधी एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे और उन्होंने देश को स्वतंत्र कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था और अहिंसा का साथ कभी नहीं छोड़ा और लग‌भग 200 वर्षों से शासन कर रहे अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया था दुनिया के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइन्सटीन ने भी गाँधी जी से प्रभावित होकर कहा था कि भविष्य में आने वाली पीड़ियों को इस बात पर विश्वास करने में मुश्किल होगी कि हाड़-मांस से बना ऐसा कोई व्यक्ति भी कभी धरती पर आया होगा 19वीं सदी के महान नेता, महान स्वतंत्रता सेनानी व शानदार व्यक्ति को हम शत-शत नमन करते हैं। इस अवसर पर सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।