सीसीटीएनएस संभाल रहे कांस्टेबल विवेक राठी की हुई विदाई,फूल माला पहनाकर और भीनी भीनी आंखों से दी गई विदाई

ब्यूरो,बुलंदशहर।थाना औरंगाबाद में करीब 7 वर्ष से सीसीटीएनएस का कार्यभार संभाल रहे कांस्टेबल विवेक राठी का थाना औरंगाबाद से स्थानांतरण होने पर पुलिस स्टाफ के लोगों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बुधवार को थाना जिसमें पुलिस स्टाफ, पत्रकारों सहित क्षेत्रीय लोगों ने सम्मिलित होकर फूल माला पहनाकर विवेक राठी को भावभीनी विदाई दी गई।

इस दौरान सभी की आंखें नम रही आए हुए लोगों ने कहा की इनके करीब 7 वर्ष के कार्यकाल को लोगों को सीख लेना चाहिए जिस तरह से इन्होंने पुलिस और पब्लिक के बीच अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है थाना आए साइबर क्राइम हो चाहे कोई क्राइम का घटनाक्रम हो उन्होंने अपने सौम्य और कुशल व्यहवार से अपनी अमित छाप छोड़ी हे उन्होंने हमेशा आए हुए लोगों की शिकायत का निस्तारण कियाआज विदाई समारोह में क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग लोगों ने पहुंचकर विवेक राठी को भीनी भीनी आंखों से विदाई दी। क्षेत्र की जनता का प्यार देखकर विवेक राठी की आंखें भी नम हो गई जाते-जाते उन्होंने सभी को गले लगाया और सभी को आने की बधाई दी। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज और एसएसआई मुनेंद्र शर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके कार्य की सराहना की और कहा कि निश्चित रूप से वह बधाई के पात्र हैं ।

Please follow and like us:
Pin Share