केंद्रीय मंत्री की कोठी के पास पेट्रोल पंप कैशियर से 9.50 लाख रुपए लूटे

केंद्रीय मंत्री एवं निवर्तमान सांसद जनरल वीके सिंह की कोठी के पास सोमवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हुई है। बाइक सवार दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप कैशियर को हथियारों के बल पर आतंकित कर करीब साढ़े 9 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए।
मालिक प्रेमांशु कौशिक हैं।
उनका कैशियर सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे करीब 9.50 लाख रुपए कैश लेकर स्कूटी से नवयुग मार्केट स्थित स्टेट बैंक में जमा कराने के लिए आ रहा था। कविनगर थाना क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के आवास के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए। उन्होंने हथियार दिखाकर स्कूटी रुकवा ली और कैश से भरा बैग लूटकर
फरार हो गए। फिलहाल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुच गए और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि पेट्रोल पंप कैशियर मयंक राजपूत ने सूचना दी थी कि वो आरडीसी बैंक में कैश जमा करने जा रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीन लिया।

Please follow and like us:
Pin Share