गुरुवार को एनवायरमेंट क्लब के द्वारा वन विभाग मेरठ के सहयोग से मांझा त्यागो अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा कैम्प कार्यालय पर किया गया। इस दौरान अभियान का लोगो जिलाधिकारी द्वारा क्लब की टीम के साथ लांच किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करी कि मांझी का प्रयोग ना करें क्योंकि इससे मनुष्य के साथ-साथ पक्षियों को भी हानि पहुंचती है। वहीं उन्होंने क्लब के आग्रह पर जिन जगहों पर मांझा बेचा जा रहा है वहां पर कार्रवाई करवाने का आश्वासन भी दिया। क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अभियान के तहत स्कूल-कॉलेजों में जाकर मुख्य रूप से छात्रों- युवाओं को जागरूक किया जाएगा कि वें पतंगबाजी में मांझे का इस्तेमाल कतई ना करें। इस वर्ष के लिए अभियान के समन्वयक प्रियांशु पत्रेवाल और इशिका बत्रा को नियुक्त किया गया। अभियान के शुभारंभ पर जिंदगी चुनिए, मांझा नहीं का नारा दिया गया। इस अवसर पर क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया, लक्ष्य, मयंक, जोया सिद्दीक़ी, प्रियांशु, इशिका, हरदीप, अदिति, नीरज मौजूद रहे।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies